अतिकुपोषित बच्चों को मिलेगा विशेष देखभाल 

 
• एनएससीयू से डिस्चार्ज के पश्चात एक वर्ष तक स्वास्थ कर्मी बच्चे का रखेंगे ख्याल 
 
• राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने दिए पत्र जारी कर दिए निर्देश 
 
लखीसराय, 28 अगस्त, 2020
इस कोविड-19 के दौर में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रात्येक आयु वर्ग तक के हर लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रख रही है। इसी कड़ी में अति-कुपोषित बच्चे की देखभाल के लिए सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने नया प्लान तैयार की है। जिसमें ऐसे शिशु का एक साल तक देखरेख करने का निर्णय लिया गया है एवं उनके स्वस्थ शरीर निर्माण के लिए हर आवश्यक पहल करने का योजना तैयार की है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि अतिकुपोषित बच्चे की देखभाल के लिए अति कुपोषित बच्चे को एसएनसीयू से डिस्चार्ज के बाद एक वर्ष तक उनकी देखभाल की जाएगी.
 
आशा करेंगी अति कुपोषित बच्चे का देखभाल:
 
एसएनसीयू से डिस्चार्ज के बाद स्वास्थ्य विभाग जुड़ी आशा कार्यकर्ता ऐसे बच्चों का अगले एक वर्ष तक देखभाल करेंगी। इस दौरान वह बीच-बीच में गृहभेंट की तरह बच्चे का घर जाएंगे और बच्चे की स्थिति से अवगत होंगी। साथ परिजनों ने आवश्यक जानकारी लेंगे। जिसके बाद बच्चे के शरीर की वर्तमान स्थिति का स्थानीय या पीएचसी या अस्पताल को रिपोर्ट करेंगी। उसके बाद निर्देशानुसार आगे की प्रक्रिया करेंगी। जिस क्षेत्र में आशा चयनित नहीं है उस क्षेत्र की ऑगनबाड़ी सेविका उक्त कार्य करेंगी।
 
जरूरतमंद बच्चों का इलाज में भी करेंगी सहयोग: 
 
आशा या ऑगनबाड़ी सेविका ना सिर्फ बच्चे का हालचाल जानेंगे बल्कि जरूरतमंद बच्चों का आवश्यकता समुचित इलाज के बच्चे के परिजनों को सरकारी संस्थान जाने के लिए प्रेरित करेंगी और अस्पताल जाने तक हर आवश्यक मदद करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
 
बढ़ती कुपोषण के शिकायत पर रोकथाम के लिए लिया गया निर्णय 
 
सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बढ़ रहे कुपोषण की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया है। ताकि स्वस्थ बच्चे का निर्माण हो सकें और कुपोषण की शिकायत पर विराम लग सके। कुपोषण के कारण शिशुओं की शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध तो होती है. साथ ही कुपोषण के कारण शिशुओं का बौद्धिक विकास भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इससे उनके जीवन में शिक्षा एवं रोजगार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

रिपोर्टर

  • Rashtra Jagrook (Admin)
    Rashtra Jagrook (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Rashtra Jagrook (Admin)

संबंधित पोस्ट