युवा श्रेणी में गांधी भारत सेवा सम्मान से हुए सम्मानित
नईदिल्ली-
.....
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री न्यातो दुकम चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी कोमोरोस गणराज्य महावाणिज्यदूत केएल गंजू ने डॉ एन. पी. गांधी को सम्मानित
.......
बीस से अधिक राज्यों और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गांधी हुए सम्मानित
हाल ही में रविवार को भारत की राजधानी नई दिल्ली के ली मेरिडियन भव्य सभागार हाल में भारत सरकार के सतत् विकास ,डिजिटल इंडिया मिशन पर संलग्न वैश्विक उत्कृष्टता मंच (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम) द्वारा सतत् विकास के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन आत्मनिर्भर भारत जैसे कई मुद्दों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त किए गए ,इस भव्य मंच पर अर्बन सस्टेनेबल डेवलपमेंट क्षेत्र में बेहतरीन रिसर्च कार्य करने हेतु कोटा शिक्षा नगरी से डॉ नयन प्रकाश गांधी को भारत सेवा सम्मान -2025 प्रशस्ति प्रमाण पत्र ,शिल्ड मोमेंटो से सम्मानित किया।कांफ्रेंस सेक्रेट्री वंदना ने बताया कि गांधी को यह सम्मान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश ,चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी एवं काउंसिल मेंबर ऑफ आईआईटी एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कम्युनिकेशन एंड आईटी एवं जाजपुर सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा ,कोमोरोस गणराज्य महावाणिज्यदूत केएल गंजू ,डॉ संदीप मारवाह ,डीसीपी आईपीएस जितेंद्र मणि ,पूर्व आईजीपी गिरीश चावला ,डॉ एन.डी.माथुर वाइस चांसलर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर, जीईएफ चेयरमैन डॉ नईम त्रिमिजी,गौरव गुप्ता ,जितेंद्र कुमार आदि के कर कमलों गरिमामय उपस्थिति में मिला। कार्यक्रम में बीस से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि ने सहभागिता दी एवं कार्यशाला में विभिन्न राज्यों की संस्कृति के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां और सतत विकास के विभिन्न बिंदुओं पर भी व्यक्तव्य दिया गया ,गांधी पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सतत् विकास के विभिन्न लक्ष्यों अर्बन शहरी प्रबंधन ,युवा स्किलिंग अप स्किलिंग मार्गदर्शन, युवा स्टार्टअप विकास ,ग्रामीण शहरी विकास पब्लिक पॉलिसी लेखन ,युवा आत्महत्या बचाव ,डिजिटल एडवोकेसी अभियान आदि पर कार्य कर रहे है । गांधी को जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मंच पर देश विदेशों में सम्मानित किया जा चुका है और कई बार राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सतत विकास कार्यशाला मंच पर कोटा शिक्षा नगरी एवं राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके है ।
रिपोर्टर
Aishwarya Sinha
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha