Breaking News
Trending
फरीदाबाद-
जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं ।
वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
स्वदेश और स्वतंत्रता दोनों ही किसे प्यारी नहीं होती। इस स्वतंत्रता का मूल्य तो प्रत्येक भारतवासी भली-भांति जानते हैं तभी तो हम और हमारा मन स्वतंत्रता दिवस की आहट मात्र से पुलकित हो उठता है।
इस पावन अवसर पर आरडब्ल्यूए सी ब्लॉक आईपी कॉलनी, फरीदाबाद में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कॉलनी के बच्चों के मन मस्तिष्क पर अपार हर्ष देखा गया जहां उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आरडब्ल्यूए सी ब्लॉक के अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह ने कहा कि हमें स्वाधीनता अपार कष्ट एवं असंख्य बलिदानों के बावजूद मिली है। हमें उनकी कुर्बानियों को सदैव याद रखना होगा, किन्तु हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इन स्वाधीनता को बचाए रखने के लिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए छात्रों को हम सदैव प्रेरित करते रहें।
इस मौके पर आऱडब्ल्यूए सी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र तोमर ने कहा कि देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल एक शब्द नहीं, एक भाव है, एक अहसास है जो संतुष्टि और पूर्णता की भावना से ओतप्रोत होता है। अपने वर्तमान और अपने अतीत को देखते हुए हमारा दायित्व है कि अपनी आने वाली पीढ़ी को हम इस आजादी के महत्व को बताएं।
इस मौके पर एचके सोमानी, एसएस मान, विकास मेहता, भगवती शर्मा, भागवत मंडल, अंजु वार्ष्णय, संगीता सिंह, दीपक चौधरी बी श्रीनिवास, एचएल सिन्हा ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्ता पर अपने विचार रखे। वहीं बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha