सुपर दिवा अवॉर्ड्स सीज़न 3: सम्मान, सशक्तिकरण और संकल्प का भव्य उत्सव


नई दिल्ली,-

देश की नारी शक्ति को समर्पित ‘सुपर दिवा अवॉर्ड्स सीज़न 3’ का आयोजन दिल्ली के होटल रैडिसन ब्लू, द्वारका में भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने का मंच था, बल्कि समाज को सशक्तिकरण और प्रेरणा का संदेश देने वाला एक ऐतिहासिक क्षण भी बना।

 40 से अधिक महिला प्रतिभाएं सम्मानित

इस वर्ष देशभर से चयनित 40+ प्रेरणादायक महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व और समर्पण के लिए सुपर दिवा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन महिलाओं को समर्पित था, जिन्होंने न केवल अपने जीवन में ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि समाज में भी बदलाव लाने का बीड़ा उठाया।


 सितारों से सजा मंच

कार्यक्रम की शोभा बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री और TEDx स्पीकर मिस यहावी शर्मा, जिन्होंने अपनी प्रेरक उपस्थिति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशी सिंह, पूर्व सेना अधिकारी एवं HV Soft Skills की संस्थापक, ने अपने जोशीले वक्तव्य में महिलाओं और युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।

मिसेज ग्लोब 2025 और WIN फाउंडेशन की प्रवक्ता अनुराधा गर्ग ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने सशक्त विचार साझा किए, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने।

 सांस्कृतिक प्रस्तुति ने छू लिए दिल

समीधा वेलफेयर फाउंडेशन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य नाटिका ने शहीदों की वीरता और कन्या शक्ति की गरिमा को अद्भुत रूप में प्रस्तुत किया। दर्शकों की आंखें नम थीं, दिल गर्व से भरे थे।


कुछ सम्मानित नाम:

तपस्या शादान – आरजे, कीर्ति सिंह – इंटीरियर डिज़ाइनर, अंजलि सिंह,, देबोराती सिन्हा, डॉ. आरती वर्मा – को-फाउंडर, प्रियंका गुप्ता, शिटिज नागपाल, अनुप्रिया श्रीवास्तव, प्रेक्ष गुप्ता, कृष्णा देवी, श्वेता वर्मा, सुश्मिता सिंह, पूरवी खेरा, सोहिनी रॉय चौधरी, अंबा बोस, प्रो. मेघा माथुर, सपना निजवान, डॉ. नीलम परवानी, निधि बंसल, इला शर्मा, श्वेता पोर्वाल, चेतना असिवाल. चारू सूरी, स्वर्णिमा गौतम, सीमा मल्होत्रा और सोनाली सिंह कई अन्य प्रेरणादायक महिलाएं।


 गौरवशाली अतिथि गण

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से गरिमा बढ़ाई, जिनमें शामिल थीं:

डॉ. ब्लॉसम कोचर, समांथा कोचर,डॉ. ऋचा सूद, सोनम मिश्रा, श्वेता राका, विदु प्रभा, नमिता चड्डा, मेघा तलवार सहित अनेक लीडर्स और चेंजमेकर्स


 मुख्य आकर्षण

पैनल चर्चा: “विकसित भारत 2047 में महिलाओं की भूमिका” पर आधारित संवाद ने विचारों की गहराई से सभी को सोचने पर विवश किया।

किताब विमोचन: संगीता भगत द्वारा लिखित प्रेरणादायक पुस्तक "Yes, You Can Fly" का लोकार्पण भी इसी मंच से हुआ।

बातें दिल से: अवॉर्ड विजेताओं और सुपर दिवा समुदाय की प्रेरक कहानियों ने माहौल को भावुक बना दिया।


 सहयोगियों का विशेष योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में YES बैंक के साथ WIN फाउंडेशन, Stelatoes, RahulMindset, Giftoli, GetSetOffice, SUSTAINIAM, Neurapie, A&M Media सहित अन्य कई संगठनों और कंपनियों की सहभागिता रही:


 विकसित भारत @2047 की दिशा में सशक्त कदम

‘सुपर दिवा अवॉर्ड्स सीज़न 3’ ने यह सिद्ध कर दिया कि जब महिलाओं को मंच, अवसर और पहचान दी जाती है, तो वे समाज और देश को प्रगति की नई राह पर ले जा सकती हैं। यह आयोजन ‘नारी शक्ति’ के सम्मान और ‘विकसित भारत 2047’ के सपने की दिशा में एक ठोस और प्रेरणादायक पहल है।

रिपोर्टर

  • Harshada Shah
    Harshada Shah

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Harshada Shah

संबंधित पोस्ट