Breaking News
Trending
नई दिल्ली.
दीपावली के त्यौहार पर हम सब अपने घरों में मिठाइयां, सजावट का सामान, दीप आदि से अपने घर को रोशन कर लेते हैं, लेकिन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों की दिवाली पर वे इन चीजों से वंचित रह जाते हैं. लेकिन इस बार दक्षिणपुरी बी ब्लॉक में रहने वाले गरीबों को 'हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट' ने उन्हें मिठाई, दीपक, तेल आदि सामान देखकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया.
हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की अध्यक्षा देव कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि मैं जरूरतमंदों की मदद करूं, ईश्वर के आशीर्वाद से मेरे साथियों के साथ मैं जरूरतमंदों की हर संभव मदद करती हूं, आप सब लोगों के प्यार स्नेह आशीर्वाद सहयोग से यह सब संभव हो पाता है. आज इन सबको जरूरतमंद सामान देकर हम दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं.
हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहती है. गरीब मरीजों को इलाज हेतु सहायता प्रदान करना, राशन प्रदान करना, गरीबों को शिक्षा हेतु राशि प्रदान करना आदि जरूरतों में संस्था हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar